अनमोल कुमार.मोकामा.हिंदी के अग्रणी कवि सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिवस पर मोकामा स्थित मॉडर्न मार्केट के प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लघु काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कविवर प्रमोद कुमार अंजन की अध्यक्षता में कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
कवियों द्वारा समसामयिक कोरोना प्रकोप, भूकंप, तूफान और महामारी पर कविता की प्रस्तुति की गई l कवि अशोक कुमार प्रिय बंधु ने हिंदू युग के प्रवर्तक सुमित्रानंदन पंत की कविताओं को सुनाया l इस अवसर पर सुमित्रानंदन पंत के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कवियों ने बताया कि 20 मई 19 सौ ईस्वी में पंत जी का जन्म उत्तराखंड के कौसानी में हुआ था। इनके जन्म के एक घंटा के अंदर ही इनके माता का निधन हो गया। इनका पालन-पोषण दादी के हाथों हुआ l सुमित्रानंदन पंत आधुनिक हिंदी साहित्य के युग प्रवर्तक कवि थे। इन्हें मुख्य रूप से प्रकृति कवि के रूप में जाना जाता था। मानव सुंदर और आध्यात्मिक चेतना कि कुशल कवि थे। कवियों ने उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की l