पीएम मोदी का बिहार दौरा,स्वच्छाग्रहियों को करेंगें संबोधित

1147
0
SHARE

संवाददाता.पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10अप्रैल को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आऐंगें.मोतिहारी में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह “कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोदी 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगें साथ ही कई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगें.

मुख्य कार्यक्रम मोतिहारी में है इसलिए श्री मोदी पटना पहुंचकर सीधे मोतिहारी के लिए रवाना हो जाऐंगें.मोतिहारी में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मधेपुरा के ईंजन कारखाने का उदघाटन करेंगें और 12हजार एचपी के इलेक्ट्रिक ईंजन का लोकार्पण करेंगें.

इसके अलावा राजधानी पटना के सैदपुर व पहाड़ी स्थित सीवरेज नेटवर्क सिस्टम व एसटीपी का शिलान्यास करेंगें.मोतिहारी के मोतीझील के सौन्दर्यीकरण व संरक्षण की योजना का शुभारंभ,कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ और मुजफ्फरपुर-सुगौली-बाल्मीकीनगर रेल लाईन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगें.

LEAVE A REPLY