जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद द्वारा पौधारोपण

1077
0
SHARE

संवाददाता.पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश युवा संभाग के अध्यक्ष  अभिषेक शंकर के नेतृत्व में एवं  राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  रागिनी रंजन एवं पाटलिपुत्र वर्रिएर्स के समन्वयक  सबी उद्दीन अहमद सीफू की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में  पौधारोपण किया .

श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  असाधारण फैसलों  ने राज्य में 9फीसद से 17 फीसद तक हरित आवरण की यात्रा पूरी की .आगामी  9अगस्त को पुरे  बिहार में 2.5 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे .ग्लोबल वार्मिंग के साइड इफेक्ट्स पिछले अनेक वर्षों में बिहार में देखे गए हैं .जल जीवन हरियाली के  माध्यम से नीतीश जी ने जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से निबटने का बिहार मॉडल न केवल देश के  समक्ष रखा बल्कि इसपर बड़े बजटीय स्वीकृति के  साथ कार्यारम्भ कर दिया गया .

इस अवसर पर रागिनी रंजन ने अभियान को  निरंतरता से चलाये जाने की  घोषणा की .राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक अभिषेक,प्रियरंजन ,अतुल आनंद सन्नू ,संजय सिन्हा ,आशुतोष श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव ,रवि सहाय ,रवि सिन्हा ,बलिराम जी ,हर्षवर्धन ,राहुल राज ,प्रसून ,देवाशीष गौतम ,राज सिन्हा आदि ने भी  पौधे  लगाए .

 

 

LEAVE A REPLY