बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा पौधारोपण

915
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण वन सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण हेतु कंकड़बाग़ कॉलोनी  में महासचिव-सह-निदेशक एवं कला पुरुष बिश्वमोहन चौधरी “सन्त” के नेतृत्व में करीब 50 पेड़ों को लगाया गया।

श्री संत ने कहा कि। हम सभी को अपने जीवन को और आगे आने वाले पीढ़ी के लिए जीवन शैली सुधार करना होगा।हमे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों जैसे हवा,पानी और मिट्टी की रक्षा करनी होगी।इस अवसर पर नृत्यांगना नीलम अंजलि ने कहा कि हमारा पर्यावरण पेड़-पौधों के काटने से असंतुलित हुआ है, इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधा लगाना चाहिए।परिषद के तरफ से पेड़-पौधा लगाने में आरती कुमारी, निक्की कुमारी,अंगिका पंडित,कविता, नीलमअंजलि ,निहारिका,सारिका,मनिमोहन, आकाश,दिव्यमोहन आदि प्रमुख थे।

 

LEAVE A REPLY