भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग द्वारा वृक्षारोपण

724
0
SHARE

संवाददाता.पटना. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग के द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश संयोजक  रीता शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार में 6 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 2500 वृक्ष लग चुके है।

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक रीता शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 के सितम्बर तक 6 हजार वृक्ष लगाकर अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अरूण सिन्हा, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, सजल झा, अमृता भूषण, सह संयोजक अर्चना ठाकुर, रविन्द्र सिंह, विजय यादव, रेखा पाण्डेय, सुजीत मिश्रा, सीमा पाण्डेय सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

SHARE
Previous articleनि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजित
Next articleपेट्रोलियम की बढती कीमत से राहत के लिए टैक्स छूट पर मुख्यमंत्री का आश्वासन
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY