जय श्री राम के नारों से गुजांयमान हुआ पटना

722
0
SHARE
Jai Shri Ram

संवाददाता.पटना.कोरोना के कारण दो साल बाद पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा पूरे पटना शहर में विशाल बाईक रैली के माध्यम से शोभा यात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा के माध्यम से जय श्री राम के नारों से गुजांयमान हुआ पटना।
भगवान श्री हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा के दिन हुआ था ।
रविवार को शोभा यात्रा आर. ब्लॉक गोलंबर से राजबंशी नगर पंचमुखी मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंची । शोभा यात्रा का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के हजारों उत्साही कार्यकर्ता कर रहे थे । इसके पूर्व आर. ब्लाक चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर.एन.सिंह जी द्वारा नारियल फोड़कर शोभा यात्रा को रवाना किया गया ।
इस अवसर पर डॉ आर.एन. सिंह जी ने कहा कि हनुमान जी को शिव जी के एकादश रूद्र के रूप में जाना जाता है। हनुमान जी को सभी देवताओं से वरदान प्राप्त है। वे अष्ट सिद्धि व नवनिधि के दाता है,  सप्त चिरंजीवी का स्थान इन्हें प्राप्त है। धर्म की रक्षा के लिए समस्त सनातनधर्मी को आगे बढ़कर धर्म ध्वजा को थामे रखने की आवश्यकता है । सत्य, निष्ठा, सदाचार, त्याग, बुद्धि, विवेक के प्रतीक संकटमोचन श्री हनुमान जी हम सभी के अत्यन्त प्रेरणास्रोत हैं।
शोभा यात्रा( बाईक रैली) के मार्ग में कई स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सभी के लिए पानी व पेय पदार्थों का निःशुल्क् स्टाल भी  लगाया गया था।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री विरेन्द्र विमल, संगठन मंत्री चितरंजन कुमार, महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सर्वदेव गुप्त, कमलेश कुमार, बजरंग दल संयोजक अभिषेक राजा, रजनीश कुमार, अखिलेश सुमन, संजय कुमार, सुधीर गुप्ता, चंद्रशेखर आजाद व अन्य बंधु आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY