चक्रवाती तूफान के खतरे को लेकर पटना डीएम ने किया अलर्ट

691
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना.  पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने चक्रवर्ती तूफान के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दी है l  उन्होंने गंगा नदी में नाव उतारने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है l  आने वाले खतरे की संभावना को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी l

नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी और कर्मचारी तीन पाली में काम करेंगे l  प्रभावित लोगों को संपर्क करने के लिए निम्न दूरभाष संख्या निर्गत की गई है जो निम्न प्रकार है —-0612-2219810/0612-2219234/0612-221199/0612-2219911/ 0612-2219915

जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने सभी आपातकालीन सेवा को अलर्ट कर दिया है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन, सभी अस्पताल, विद्युत विभाग, अनुमंडलीय पदाधिकारी, एनडीआरएफ, आरएचडीआरएफ टीम को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है l

LEAVE A REPLY