पटना एम्स का छठा स्थापना दिवस,एम्स और मॉरीशस के बीच कई करार

1776
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.पटना एम्स के छठा स्थापना दिवस संपन्न हुआ।इस मौके पर मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने कहा कि पटना एम्स के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ सहयोग करेंगे |

उहोंने कहा कि मॉरीशस में चिकित्सा की सुविधा मुफ्त है |हरेक एक किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है | वरिष्ठ नागरिकों की 10 हजार पेंशन मिलता है | बच्चों के लिए 3 साल से विश्विद्यालय तक शिक्षा निःशुल्क है | स्कूल नहीं जाने पर अभिभावक को जेल भेजने का भी प्रावधान है | उन्होंने ने कहा कि मॉरीशस में भोजपुरी भाषा का राज है, फिर भारत में क्यों नहीं | भोजपुरी को अपनी माँ हिंदी से भला कैसे अलग किया जा सकता है | उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  मंच से कई बार कार्यों की प्रंशंसा के पुल भी बांधे |

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में आर्धिक रूप से बीमारू प्रदेश बिहार सहित बाकी छह राज्यों में एम्स स्थापना का निर्णय लिया था | पटना एम्स का जिस तेजी से विकास होना चाहिए था,नहीं हुआ है | इस से पूर्व उद्घाटन के बाद एम्स द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी किया गया |

स्वागत संबोधन एम्स के निदेशक डॉ.पीके सिंह ने किया | एम्स के डीन डॉ. एसएस गुप्ता ने एम्स के उपलब्धियों और क्रिया कलापों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया | इस मौके पर टॉपर छात्रों को मैडल और प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित भी किया गया | इस अवसर पर पूर्वमंत्री एवं विधायक श्याम रजक, विधायक अरुण कुमार सिन्हा,एम्स के निदेशक डॉ.पीके सिंह, पूर्व निदेशक डॉ.जीके सिंह, डॉ.एसएस गुप्ता, डॉ.उमेश भदानी,डॉ.संजीव कुमार,डॉ.आरएन विश्वास,डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह,डॉ.अमूल्य कुमार सिंह,डॉ.मनीषा,डॉ.सुशील कुमार सिंह, डॉ.शांति,एसबी सिंह, डॉ.एए हई,डॉ.वीणा.डॉ.अनिल कुमार,डॉ.रवि,डॉ.अभिषेक आदि शामिल थे |

 

LEAVE A REPLY