प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये करने पर यात्री संघ ने की निंदा

880
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किये जाने पर बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब क़ुरैशी, अध्यक्ष बीरेन्द्र शर्मा, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, के0बी0 राय, उमेश प्रसाद, बबलु तिवारी, सोहैल बाबु ने इस बढ़ोत्तरी की कड़ी निंदा की है।

यात्री संघ का कहना है कि अनावश्यक यात्रियों की भीड़ को रोकने के नाम पर प्लेटफार्म टिकट सितंबर 2011 में 3 रुपये से बढ़ा कर 5 रुपये फिर 10 रुपये किया गया था। लेकिन एक बार फिर भीड़ कम नहीं हुआ है | अब इसी भीड़ के नाम पर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया यानि पांच गुणा बढ़ोत्तरी की गयी। ये खास के गरीब और मज़दूर यात्रियों के साथ आर्थिक शोषण है। इसे तुरंत वापस लिया जाये

LEAVE A REPLY