आरपीएफ के स्थापना दिवस पर जवानों का पैरेड

1197
0
SHARE

मधुकर.पटना.दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित लोको कॉलोनी में आरपीएफ के ३२वीं स्थापना दिवस मनाया गया | इस मौके पर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार ने मंडल के वरिष्ठ आरपीएफ कमान्डेंट चंद्रमोहन मिश्र के साथ खुली जीप में आरपीएफ जवानों का निरीक्षण किया| अपने संबोधन में डीआरएम श्री झा ने कहा कि आरपीएफ जवानों के बेहतर कार्यों को ध्यान में रख कर वर्ष 1985 में आर्म्ड फ़ोर्स यूनियन का दर्जा दिया गया है|

उन्होंने कहा कि फिलहाल मंडल में करीब 30 प्रतिशत जवानों की कमी है| इस मंडल में 54 ट्रेन में आरपीएफ के जवान स्कॉट कर रहे हैं | रेलवे के बिभिन्न धारों में  1,37,313 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी और 5,05,59,562 राशि जुर्माना के रूप में वसूली किया गया | डीआरएम ने इस मौके पर पैरेड आदि में भाग लेने वाले जवानों को 24 हजार राशि पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा भी की |

इस मौके पर दानापुर महिला संगठन अध्यक्षा संगीता झा, रश्मि प्रियदर्शी,प्रियंका मिश्र के अलावा मंडल के एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी , वरीय शाखा अधिकारी पवन कुमार. एमके तिवारी,मो.मजरुल हसन,सहायक कमान्डेंट ओंकार सिंह,धीरज कुमार,अशोक एन धात्रे,इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल,कुंदन कुमार,बीणा कुमारी,रीता कुमारी,कामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे |

 

LEAVE A REPLY