पप्पू यादव समर्थकों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन

681
0
SHARE

संवाददाता.पटना. 27 मई, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन जारी है। पप्पू यादव की अभिलंब रिहाई की मांग को लेकर गुरूवार को पटना आर्ट कॉलेज के सामने राजू दानवीर के नेतृत्व में जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद के द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है।  अगर अविलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा. पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर सरकार की साजिश के बारे में बताएगा।

युवा और छात्र द्वारा आयोजित इस अर्ध  नग्न प्रदर्शन में सचितानन्द यादव, अनिल पासवान,  राजीव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित जयसवाल, मोनू कुमार, सन्तोष यादव, राजीव रंजन, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, भानु यादव, चन्दन कुमार,अमरनाथ कर, बिटटू कुमार, मुकेश कुमार, मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY