पप्पू यादव के खिलाफ साजिश रच रही है सरकार-एजाज

1219
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार युवा पार्टी (लो0) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव की दिन प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता और जन अधिकार पार्टी का निरंतर बढ़ते जनाधार से डरकर सरकार उनके द्वारा जनहित में शुरू किये गए कार्यक्रम ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ आई. जी. एम. एस की के जरिये फंसाने की साजिश रचने में लगी हुई हैं।

श्री अहमद  ने कहा की आई. जी. एम. एस के सुपरीटेंडेंट को जबरदस्ती फोर्स कर एफ .आई. आर कराया गया जिसकी पुष्टि सांसद ने पत्रकारों के बीच सुपरीटेंडेंट फोन पर बात कर की है ।इसमें आला अधिकारी एवं सरकार की मिलीभगत से यह एफ. आई. आर कराया गया है।

श्री अहमद  ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सांसद को फसाने की साजिश रचने मे लगी हुई हैं। जो सरकार के रवैए से साफ हो गया हैं। ऐसे एफ. आई. आर से जाप संरक्षक नहीं डरने वाले नहीं पुरी तरह से हत्या की साजिश रची जा रही हैं। हम मुख्यमंत्री जी से मांग करते है एक इतने बड़े जनप्रतिनिधि के खिलाफ रची जा रही साजिश के मामले को उच्च स्तरीय जाँच कराई जाय ।

LEAVE A REPLY