डॉ. रामबदन बरूआ को मिला पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान

1382
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एवं संपादक डॉ.रामबदन बरूआ को पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान से नवाजा गया है.यह सम्मान विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के कर कमलों द्वारा उन्हीं के कार्यालय कक्ष में दिया गया.

ज्ञातव्य है कि डॉ. बरूआ ने “बिहार समाचार “ मासिक पत्रिका 27 वर्षों तक संपादन कार्य किया है.इस दौरान एक से बढकर एक विशेषांकों का उन्होंने संपादन किया.इसी कड़ी में हाल में प्रकाशित बिहार समाचार का “ चम्पारण सत्याग्रह विशेषांक  “ अंक के लिए डॉ. बरूआ को अवार्ड मिला है.बताते चलें कि 1998 में प्रकाशित ”भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार का योगदान “ विशेषांक के लिए डॉ.बरूआ को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा चयनित मिलिनियम अवार्ड भी मिल चुका है.

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए 19 लोगों को स्मृति सम्मान पं. राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति द्वारा दिया गया.साथ ही इस अवसर पर चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी स्मारिका का भी विमोचन किया गया.

LEAVE A REPLY