पंच सरपंच संघ ने पंचायती राज मंत्री को सौंपा ज्ञापन

945
0
SHARE
Panch Sarpanch Sangh

संवाददाता.पटना.बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ तत्वाधान में पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम से विधायक नीतू देवी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में संघ का शिष्टमंडल मिला और 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री गौतम ने शिष्टमंडल से स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सशक्त होंगे। आवश्यक एवं समस्त कार्य नियमानुसार निश्चित रूप से किया जाएगा। हम बोलते नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं। किसी भी स्थिति में ग्रामकचहरी पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान में कमी नहीं रखी जाएगी। मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए यथासंभव मदद किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि आगामी सितंबर माह में बापू सभागार पटना की धरती पर सूबे के हजारों हजार पंच सरपंच उपसरपंच तथा कर्मी सचिव न्याय मित्र तथा ग्राम रक्षा दल सदस्य राज्य स्तरीय 11 वां महासम्मेलन करेंगी जिसमें माननीय मंत्री पंचायती राज सहित दर्जनों प्रबुद्ध एवं ग्राम हित चिंतक महामानव सम्मिलित होगे।
शिष्टमंडल में वरीय उपाध्यक्ष शशि कुमार,वशिष्ट कुमार निषाद,जिलाध्यक्ष नवादा विजय तिवारी, संयोजक मनीष कुमार रंजन, प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार एवं ग्राम रक्षा दल अध्यक्ष गंगा पंडित आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY