विधान सभा में तीसरे दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा

2294
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार विधान सभा में लगातार तीसरे दिन भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.राज्य में गिरती विधि व्यवस्था पर कामरोको प्रस्ताव के अमान्य किए जाने के विरोध में पहले सदन के अंदर विपक्ष ने वेल में आकर हंगामा किया फिर सदन का बहिष्कार कर विधान सभा पोर्टिको में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.

बुधवार को राजद के ललित यादव और कांग्रेस सदस्य रामदेव राय व विजय शंकर दूबे ने राज्य में गिरती विधि व्यवस्था पर कामरोको प्रस्ताव लाया था जिसे विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इसे नियमानुसार नहीं मानते हुए अमान्य कर दिया.इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया.

बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.इसी बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भागलपुर के सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए तंज कसा कि दो इंजन लगने के बाद से घोटाला भी डबल हो गया.इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चाहे सृजन घोटाला हो या चारा घोटाला सभी आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY