विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना रवैया -राजीव रंजन प्रसाद

953
0
SHARE

संवाददाता.पटना.:जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद और कांग्रेस के  नेताओं से पूछा है कि कब उबरेगा गैर जिम्मेदाराना रवैये से राज्य का विपक्ष.

अब  लॉक डाउन  की  टाइमिंग को लेकर विपक्ष के तल्ख़ टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि इन नेताओं को यह भी याद नहीं होगा कि आखिरी बार कब उन्होंने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के फैसलों में कोई अच्छाई देखी होगी.

श्री  प्रसाद ने विपक्षी नेताओं से स्वयं की उपलब्धियों का श्वेत पत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए कि इस वैश्विक विपदा की मुश्किल घड़ी में जनता के लिए क्या किया है ?श्री प्रसाद  ने कहा कि उकसावे और अफवाहों के बल पर जनता का दिल जीतना असंभव है .सफलता का कोई शार्ट कट मुमकिन नहीं है .

LEAVE A REPLY