नीतीश का विरोध-कहीं काफिले पर हमला,किसी ने दी उड़ा देने की धमकी

1278
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए शुक्रवार के दिन को बुरा दिन कहा जा सकता है.विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर में उनके काफिले पर हमला किया गया तो बॉडीगार्ड सहित बम से उड़ा देने की धमकी वाला वीडियो वायरल किया गया.

समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर के डुमरांव में समीक्षा के बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला चला तो नंदन गांव में काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया.हमले में डुमरांव थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया.हमले पर सीएम ने कहा जो विकास नहीं चाहते वैसे लोग ही ऐसा करते हैं.वे इससे डरने वाले नहीं हैं.

इधर,एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुख्यमंत्री को बॉडी गार्ड सहित बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी.इस मामले पर तत्काल पुलिस हरकत में आई.इस मामले में फतुहा के पोयमा(प्रमोद) को गिरफ्तार किया गया.बताया जाता है कि धमकी देने वाला शख्स बालू नीति से नाराज है.पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY