कुंभ मेला के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

68
0
SHARE
Kumbh Mela

संवाददाता.हाजीपुर.रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा ।
गाड़ी सं. 01217/01218 नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 01217 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 05, 09 एवं 23 फरवरी, 2025 को नागपुर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 08.00 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा रूकते हुए 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01218 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी, 06, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 16.00 बजे खुलकर 17.00 बजे आरा, 18.00 बजे बक्सर, 20.00 बजे डीडीयू एवं 23.20 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 08, 17, 21, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 18, 22, 26 जनवरी, 09, 16, 20 एवं 27 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 09021/09022 वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, 07, 14, 18 एवं 22 फरवरी, 2025 को वापी से 08.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.30 बजे भभुआ रोड, 16.10 बजे सासाराम, 16.32 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 16.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 19.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 23 फरवरी, 2025 को गया से 22.00 बजे खुलकर 23.30 बजे अनुग्रह नारायण रोड, अगले दिन 00.02 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.30 बजे सासाराम, 01.20 बजे भभुआ रोड, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे वापी पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर स्पेशल – गाड़ी सं. 06207 मैसूर-दानापुर स्पेशल 18 जनवरी, 15 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 शनिवार को मैसूर से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.45 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 07.50 बजे बक्सर, 08.45 बजे आरा रूकते हुए 10.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 06208 दानापुर-मैसूर स्पेशल 22 जनवरी, 19 फरवरी एवं 05 मार्च, 2025 बुधवार को दानापुर से 01.45 बजे खुलकर 02.15 बजे आरा, 03.30 बजे बक्सर, 05.55 बजे डीडीयू एवं 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए शुक्रवार को 15.00 बजे मैसूर पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03021/03022 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 01 से 08 तक तथा 16, 20, एवं 24 जनवरी, 05, 07, 14, 21 एवं 26 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन   00.05 बजे धनबाद, 00.35 बजे नेसुब गोमो, 00.55 बजे पारसनाथ, 01.18 बजे हजारीबाग रोड, 01.58 बजे कोडरमा, 03.15 बजे गया, 04.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 04.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.00 बजे सासाराम, 05.45 बजे भभुआ रोड,   07.15 बजे डीडीयू एवं 10.10 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए 19.20 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 03 से 10 तथा 18, 22 एवं 26 जनवरी, 07, 09, 16, 23 एवं 28 फरवरी, 2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम एवं गया, कोडरमा, धनबाद एवं अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03023/03024 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 20, 22, 23 जनवरी एवं 16, 17, 18 एवं 20 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 02.30 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03024 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 21, 23, 24 जनवरी, एवं 17, 18, 19, 21 फरवरी को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर उक्त स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03025/03026 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से 05.45 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 01 मार्च को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03029/03030 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी सं. 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी व 08 एवं 22 फरवरी को टुंडला से 03.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03031/03032 हावड़ा-भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 जनवरी तथा 19 फरवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 02, 19 जनवरी तथा 20 फरवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03033/03034 हावड़ा-भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03033 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
पटना एवं गया से प्रयागराज जं. के लिए कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन
    महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनो का परिचालन किया जाएगा ।गाड़ी सं. 03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
गाड़ी सं. 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
गाड़ी सं. 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
गाड़ी सं. 03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।

 

LEAVE A REPLY