चाणक्या क्लैट क्लासेज में ऑनलाइन फेयरवेल समारोह सम्पन्न

974
0
SHARE

संवाददाता.पटना.वर्ष 2010 से ही CLAT एवं अन्य लॉ-प्रवेश परीक्षाओं में सदैव बेहतरीन रिजल्ट देने वाले पटना के सबसे अग्रणी संस्थान चाणक्या क्लैट क्लासेज के कंकड़बाग शाखा में 24 अगस्त को CLAT 2020 बैच के बच्चों का ऑनलाइन फेयरवेल समारोह किया गया ।

विदित हो कि संस्थान ने कोरोना महामारी से फैले नकारात्मकता भरे माहौल में भी सफलतापूर्वक अपनी क्लासेज का ऑनलाइन संचालन किया था । संस्थान से पहले से जुड़े सभी बच्चों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नियमित रूप से क्लासेज दी गईं।

छात्रों के विदाई समारोह में संस्थान के निदेशक अविनाश शर्मा  औऱ कार्यकारी प्रमुख अभिषेक दत्त ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया औऱआगामी परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं ।

संस्था के बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी नियमित मार्गदर्शन के लिए सभी शिक्षकों औऱ संस्थान का आभार व्यक्त किया ।

 

LEAVE A REPLY