एक गली,दो शिलापट्ट,विवरण अलग-अलग

2447
0
SHARE

संवाददाता.पटना.एक गली और उसके निर्माण के बाद दो-दो शिलापट्ट।दोनों शिलापट्ट में अलग –अलग सूचनाएं।बनाई गई सड़क की दूरी व योजना के अलग-अलग नाम।पहले शिलापट्ट पर दी गई सूचना पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया तो बदल दिए गए शिलापट्ट।

दानापुर के अभिमन्यु नगर मे मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत पीसीसी रोड का निर्माण किया गया। निर्माण के पहले 500 फीट  रोड बनने की बात थी।नापी भी 500 फीट किया गया लेकिन जब  सड़क का निर्माण किया जाने लगा तो इन्जीनियर और ठेकेदार के द्वारा कहा जाने लगा की 250 फीट का ही फंड पास हुआ है। इस पर वहां की जनता भी मान गई ।

सड़क निर्माण के बाद जब शिलापट लगाया तो उसमे 500 दर्शाया गया। शिलापट में लिखा गया की मनोज कुमार सिन्हा के मकान से बसंत सहाय के मकान होते हुये शुभ सृष्टि अपार्टमेनट तक पीसीसी सड़क निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन दानापुर के विधायक आशा सिन्हा द्वारा  किया गया । जब इसका विरोध किया गया तो दूसरा शिलापट लग दिया गया। दोनो शिलापट अलग अलग   विवरण लिखा गया है।स्थानीय लोगों को इसमें घोटाले की आशंका  है।

 

LEAVE A REPLY