संवाददाता.पटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में एक बार फिर टॉपर घोटाला हो गया.अब तक फेल होने वाले को टॉपर बनाकर घोटाला किया गया तो इस बार टॉपर होने वाले को फेल करके घोटाला किया गया.सहरसा की प्रियंका के साथ ऐसा ही हुआ.
2017 की दसवीं परीक्षा में प्रियंका को फेल घोषित किया गया.आत्मविश्वास से लबरेज प्रियंका ने दोबारा उत्तर पुस्तिका की जांच करवाई तो फिर उसे फेल ठहराया गया.अंत में प्रियंका ने कोर्ट का सहारा लिया.पटना हाई कोर्ट के आदेश पर जब फिर उसकी कॉपी की जांच की गई तो संस्कृत व विज्ञान में उसके नंबर बढे जबकि एक में फेल और दूसरे में उसे काफी कम अंक मिले थे.
हाईकोर्ट के निदेश पर हुई जांच के बाद न सिर्फ प्रियंका पास हुई बल्कि उसने टॉप टेन में अपनी जगह बना ली.इस घटना के बाद से तो बि.वि.प.समिति की विश्वसनीयता को और झटका लगा.कहा जाने लगा है कि यहां फेल को टॉपर और टॉपर को फेल कर देने का खेल जारी है.