दर्पण की तरह साफ है नीतीशजी की धर्मनिरपेक्षता- नीरज कुमार

1530
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि यह दर्पण की तरह साफ है कि नीतीशजी विचार व कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं.

ट्विटर पर जवाब देते हुए श्री कुमार ने ऐसे लोगों को भ्रम न पालने की सलाह देते हुए वोट के गणित को समझाया है.उन्होंने लिखा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) से की जाए तो साफ होता है कि जदयू के वोटों में 39 प्रतिशत ( 24.85 लाख ) का इजाफा हुआ है.सवाल उठाने वालों को उन्होंने इन आंकड़ों से ज्ञानवर्द्धन करने की भी सलाह दी है.

LEAVE A REPLY