अनुकंपा के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार-पप्पू यादव

1143
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार अनुकंपा के मुख्‍यमंत्री हैं। मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग में पार्टी की ओर से आयोजित धरना के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह में मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना विश्‍वविद्यालय को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मंच पर ही ठुकरा दिया।

इसी प्रकार विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग को केंद्र सरकार पहले ही ठुकरा चुकी है।

सांसद श्री यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री कह रहे हैं कि उच्‍च शिक्षा राज्‍य सरकार के अधीन नहीं है। विश्‍वविद्यालय स्‍वायत हैं। तो फिर नीतीश कुमार सरकार क्‍यों चला रह हैं। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिक्षा में सुधार नहीं कर सकते हैं तो उन्‍हें पद छोड़ देना चाहिए। छात्रों के भविष्‍य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

बाढ़ की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि बाढ़ व गाद से मुक्ति के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है। दियारा और टाल क्षेत्रों के विकास करके ही आर्थिक प्रगति को गति दी जा सकती है।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे के बिहार के मरीजों के खिलाफ दिये बयान की निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि मंत्री के बयान से बिहार का अपमान हुआ है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सांसद ने कहा कि ‘रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ सम्‍मेलन आगामी 9 नवंबर को पटना में होगा।

पार्टी की ओर से आयोजित धरना को पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान म‍हासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, युवा परिषद के प्रदेश म‍हासचिव रजनीश तिवारी, छात्र परिषद के अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इसमें बड़ी संख्‍या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY