बिहार में चलेगी नीतीश जी की आंधी-राजीव रंजन प्रसाद

1332
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में चलेगी नीतीश जी की आंधी ,जिसके प्रचंड वेग के  समक्ष राजद एवं उसके मित्र धराशायी हो जायेंगे .

श्री प्रसाद ने कहा कि हालात बिहार में ऐसे बन रहे हैं जिसमे 2010 से बड़ी जीत की पृष्ठ भूमि बनती जा रही है ,जब नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए ने 200 का आंकड़ा पार किया था ,दूसरी तरफ राजद 22सीटों पर सिमट गयी थी .आज राजद के  लिए उन बाईस सीटों को  बचाना भी मुमकिन नहीं प्रतीत होता है .इसके संकेत 2019 लोकसभा चुनाव में  विधानसभा क्षेतों  में एनडीए को मिली अभूतपूर्व बढ़त मिल चुके हैं .

श्री प्रसाद ने कहा कि आसन्न हार का भय महागठबंधन के  घटक दलों पर स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है .राजद और उसके मित्र दलों के  बीच बढ़ती  दरार ने साफ कर दिया कि कथित  महागठबंधन का टूटना चुनाव के पहले तय लगता है .

श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं एनडीए के नेता  श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पंद्रह वर्षों के चतुर्दिक विकास के  साथ हम चुनाव में जायेंगे तो दूसरी तरफ बिखरे विपक्ष के पास जंगल राज की  कहानियों के  सिवाय कुछ नहीं कहने को  होगा .

 

 

LEAVE A REPLY