एनएचएम कर्मियों को मिलेगा समूह स्वास्थ्य बीमा का लाभ

915
0
SHARE
NHM workers

संवाददाता.पटना.राज्य के एनएचएम कर्मियों को भी मिलेगा समुह स्वास्थ्य बीमा का लाभ। शुक्रवार को पटना के शेखपुरा में स्थित स्वास्थ्य भवन के सभागार में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं एक्सिस बैंक के बीच MoU (Memorandum of Understanding) हस्ताक्षरित किया गया।इसमें सभी जिला के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
विदित हो कि एन.एच.एम. अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यरत कर्मियों/पदाधिकारियों का समूह स्वास्थ्य बीमा (Group Health Insurance) एवं समूह व्यक्तिगत दुर्धटना नीति (Group Personal Accidental Policy) का लाभ देने के लिए सभी कर्मी/पदाधिकारी का सैलरी खाता खोलने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक्सिस बैंक के साथ MoU हस्ताक्षरित किया गया। एक्सिस बैंक द्वारा कैंप लगाकर जिला, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल एवं क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत कर्मियों/पदाधिकारियों का सैलरी खाता खोलने का कार्य 15 दिनों के अंदर तथा प्रखंड स्तरीय कर्मियों/पदाधिकारियों का सैलरी खाता खोलने का कार्य 30 दिनों के भीतर किया जाना है।
      इस स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत एन.एच.एम. से प्राप्त प्रति कर्मी/पदाधिकारी के लिए 3500/- की राशि उक्त बैंक खाते में वार्षिक प्रीमियम के रूप में जमा की जाएगी। इससे कर्मियों/पदाधिकारियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख तक का दुर्घटना कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्मियो/पदाधिकारियों को 5 लाख तक टर्म प्लान (यदि किसी कर्मी की मौत होती है तो) के लाभ का प्रावधान है। कर्मियों/पदाधिकारियों को यह विकल्प भी दिया गया है कि स्वयं के द्वारा क्रमश: 1999/- अथवा 2499/- की राशि प्रीमियम के रूप में भुगतान करने पर उसकी बीमा राशि 5 लाख से बढ़कर 15 लाख अथवा 30 लाख क्रमश: कर दी जाएगी एवं इसमे उनके पति/पत्नि एवं दो बच्चों का कवरेज भी शामिल होगा। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिला कर्मियों के दो बच्चों के प्रसव संबंधित अधिक्तम 35000/- रुपये तक के व्यय के इस स्वास्थ्य बीमा अंतर्गत शामिल किया गया है। इस क्रम में एक्सिस बैंक की ओर से जिलावार नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिन्हे कर्मियों/पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जाएगा।
इस कार्य कार्य के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ,(बिहार) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के सदस्य, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री,अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, कार्यपालक निदेशक,राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना एवं अन्य वरीय अधिकारियो का आजीवन ऋणी रहेगा।
उकत कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के प्रशासी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, उप-सचिव सह प्रभारी मानव संसाधन राजेश कुमार, प्रमोद कुमार राम, उप-सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, एक्सिस बैंक की तरफ से  सतीश कुमार, सर्कल हेड, रवि कुमार, ग्रूप हेड (गवर्मेंट बैंकिंग) एवं शक्ति सिंह, स्टेट हेड, एक्सिस बैंक समेत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं एक्सिस बैंक के वरीय पदाधिकारीगण के साथ साथ बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव,ललन सिंह, महासचिव,विकाश शंकर, अध्यक्ष अफरोज अनवर , प्रवक्ता कौशलेंद्र शर्मा इत्यादि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY