न सोशल डिस्टेसिंग न लॉकडाउन का हो रहा पालन

954
0
SHARE

संवाददाता.पूर्णिया.जिले के विभिन्न कस्बों में लगने वाले साप्ताहिक हटिया (हाट) में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

धमदाहा से प्राप्त वीडियो के अनुसार यहां लगे साप्ताहिक हटिया में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है.लोग सामान्य दिनों की भांति खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.

इतना ही नहीं बल्कि लॉकडाउन के नियमों का भी पालन नहीं कराया जा रहा है.लॉकडाउन में किराना व फल-सब्जी की दूकान लगाने की छूट है जबकि हटिया में सौन्दर्य प्रसाधन व परचून की दूकानें भी लगाई जा रही है.इससे खरीदारों की भीड़ बढ रही है जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है.

LEAVE A REPLY