पीएमसीएच में सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही

1000
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बीच जारी लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है.लेकिन  पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच  में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बड़ी लापरवाही की हैरान कर देनेवाली तस्वीर सामने आयी है.
यहां नर्सों के हाज़िरी बनवाने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नियमों को ताक पर रखकर इन नर्सो से हाजिरी बनवायी जा रही है.
दरअसल पीएमसीएच में करीब साढ़े आठ सौ नर्सें डयूटी करती हैं. इन सभी को तीन शिफ्ट में लगाया जाता है. इनकी मानें तो अस्पताल प्रशासन से बार-बार कहने के बाद भी वह कुछ नहीं कर रहा. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसे बड़ी लापरवाही माना है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा.

LEAVE A REPLY