नक्सली का आतंकवादी होने की आशंका..एनआईए करेगी जांच

1526
0
SHARE

संवाददाता.रांची. सीपीआइ (माओवादी) के कुख्यात सेंट्रल कमिटी के सदस्य सुधाकरण के साथी एस सत्यनारायण रेड्डी और बी सत्यनारायण के मामले की जांच एनआईए करेगी।सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान की है।

ज्ञात हो कि 30 अगस्त को 25,15,100 रुपये नकद, 473 ग्राम सोना, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ दोनों को रांची के चुटिया इलाके से गिरफ्तार किया गया था। चुटिया थाना में सीएलए एवं यूए (पी) एक्ट के तहत कांड संख्या 180/2017 दर्ज किया गया है। पहली नजर में यह मामला आतंकवाद व मनीलाउंड्रिंग से संबंधित तथा अंतर्राज्यीय नक्सल, सीपीआई (माओवादी) से जुड़े होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY