कांग्रेस के बिना राष्ट्रीय विकल्प संभव नहीं – रघुवंश प्रसाद सिंह

1150
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा के गठजोड़ और कांग्रेस की उपेक्षा पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिना कांग्रेस के अखिलेश और मायावती का हुआ गठबंधन गलत है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहिए.कांग्रेस के बिना राष्ट्रीय विकल्प की संभावना संभव नहीं है.

राजद के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को पटना के कौटिल्य नगर स्थित अपने निवास पर चुड़ा-दही का भोज किया. राजद का कोई भी बड़ा चेहरा भोज में शामिल नहीं हुआ.रघुवंश के चुड़ा-दही भोज में महागठबंधन का भी कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ.उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को लेकर एक ओर जहां तेजस्वी यादव खुश हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद नाराज दिखे.उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को दरकिनार किये जाने पर नाराजगी दिखायी.साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण दिये जाने पर कहा कि राजद सवर्णों को आरक्षण दिये जाने के विरोध में नहीं है.उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आठ लाख की सीमा तय किये जाने पर सवाल उठाये.

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण को आरक्षण दिये जाने पर कहा कि राजद को कोई परेशानी नहीं है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बात हुई है. केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण दिये जाने के तरीके को लेकर विरोध है. आठ लाख तक की टैक्स की सीमा ठीक नहीं है. टैक्स देनेवाला आर्थिक रूप से कमजोर कैसे हो सकता है. पिछड़ों, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति-जनजातियों के आरक्षण पर उन्होंने कहा कि उनकी भी जनसंख्या भी बढ़ी है. इसलिए उनके आरक्षण की सीमा बढ़ायी जानी चाहिए.

LEAVE A REPLY