पटना में होगा स्वास्थ्यकर्मियों का राष्ट्रीय अधिवेशन

584
0
SHARE
convention

संवाददाता.पटना.आगामी 15-16 फरवरी 2025 को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) का द्वितीय त्रैवार्षिक अधिवेशन आयोजित की गई है। अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रण दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने बताया कि  इस अधिवेशन में भारत के तमाम राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल महोदय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है साथ ही विशिष्ट अतिथि में रूप में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री  श्री सम्राट चौधरी ,उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिंहi, एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे एवं बिहार विधान परिषद श्री संजय मयूख आमंत्रण पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।यह अधिवेशन 15 एवं 16 फरवरी 2025 को पटना में होगा।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सभी सदस्यों के सहयोग से महासंघ के अधिवेशन में स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श व समाधान,साथ ही कर्मचारियों के हितों के बारे में एक साथ मिलकर कार्य करने की दिशा में निर्णय लिया जाएगा जो मिल का पत्थर साबित होगा। महामहिम के अनुभव एवं मार्गदर्शन से यह अधिवेशन सफल होने के साथ साथ प्रेरणादायक भी बनेगा। हमें विश्वास हैं कि उक्त अधिवेशन में सभी प्रमुख लोगों की गरिमामय उपस्थिति से अधिवेशन में चार चांद लग जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY