मिस्टर-मिस एट्रैक्टिव बिहार-2021 फैशन शो

1156
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में महिला सौंदर्य और उनका पहनावा हमेशा चर्चा में रहा है। लड़कियां पहनावे में आजादी चाहती हैं, तो समाज की बंदिशें उन्हें रोकने का प्रयास करती हैं। शायद यही वजह है कि जब कॉलेजों में जींस पहनने पर रोक लगाई गई तो उसका जमकर विरोध हुआ वहीं रविवार को इस फैशन सो में लड़कियो ने इस पहनावे के बंदिश को भुल कर रैम्प शो में हिस्सा लिया।

रविवार को इवेंट के क्षेत्र में ट्रेडिंग नं0-1 की ओर से मिस्टर-मिस एट्रैक्टिव बिहार-2021 पर एक फैशन शो प्रोग्राम पटना के भट्चार्य रोड होटल मगध में आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम  के आर्गेनाईजर नफीस हैदर और चंदन कुमार थे। जिसमें युवा पीढ़ी द्वारा रैम्प पर फैशन सो तथा गाना के सुरों पर थिरक कर अपने हुनर का जलवा दिखाया और सभी जजो का दिल जीत लिया और यह साबित कर दिया कि पटना के युवा भी फैशन के दौर में किसी से पीछे नहीं। वहीं डायरेक्टर सारिक सुहैल ने कहा कि सभी लोगों को अपने हुनर को सामने रखना चाहिए और साथ ही साथ अपने आप में विश्वास पैदा करना चाहिए और किसी के सामने खड़ा होने से हिचकिचाये नहीं। इस फैशन सो के जजों में स्नेहा साही, नेहा प्रिया,अमन आयुष्मान,सारिक सुहैल मौजुद थे।

 

LEAVE A REPLY