सांसद तसलीमुद्दीन नहीं रहें,राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

1157
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद सांसद(अररिया) मो.तसलीमुद्दीन का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया से सांसद मो0 तसलीमुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने सांसद मो0 तसलीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम से दूरभाष पर बातकर उन्हें सांत्वना दी। सरफराज आलम जोकीहाट से जदयू विधायक हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सांसद मो0 तसलीमुद्दीन के पार्थिव शरीर को चेन्नई से पटना लायेगी. राजकीय सम्मान के साथ सांसद मो0 तसलीमुद्दीन का अंतिम संस्कार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सांसद मो0 तसलीमुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी तसलीमुद्दीन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पूर्वी क्षेत्र में पार्टी कमजोर होगी.

 

LEAVE A REPLY