सांसद प्रतिनिधि देबज्योति ने लिया मायागंज अस्पताल का जायजा

734
0
SHARE

संवाददाता.भागलपुर. सांसद अजय कुमार मंडल के प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर देबज्योति ने मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर असीम कुमार दास और मेट्रोन दीप्रभा कुमारी से आधिकारिक मीटिंग कर कोरोना से लड़ने के लिए किये गए प्रयास का जायजा लिया ।

उन्होंने बताया कि अभी तत्काल प्रभाव से कोरोना के लिए 110 सीट ( मेडिसीन विभाग ) बढ़ा दिया गया है । सांसद प्रतिनिधि घूम घूम कर सारे हॉस्पिटल के व्यवस्था को देखा । बहुत सारे दिक्कते सामने आयी जिनमें से तीन प्रमुख है।पहला,जो oxygen cyllinder सप्लाई हो रहें हैं उसमें oxygen कम आ रहें हैं।दूसरा,अभी भी डॉक्टर्स का जो साथ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है और तीसरा,जो ppt kit सप्लाई हुआ है वो up to the mark नहीं है।

विदित हो कि सांसद अजय कुमार मंडल पिछ्ले कई महीने से मायागंज अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने मे लगे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और संयुक्त सचिव को कई पत्र भी लिखा है।

 

 

LEAVE A REPLY