कला-संस्कृति विभाग और भारतीय सांस्कृतिक परिषद के बीच एमओयू

824
0
SHARE

संवाददाता.पटना. भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना एवं कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार एवं प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार के समक्ष इस एमओयू पर साइन किया गया। इसके अलावा एमओयू पर भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कर्यालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण मोहन सहाय एवं कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर द्वारा हस्‍ताक्षर किया गया।

इसके तहत कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कर्यालय पटना के साथ मिलकर भारत के कलाकारों को  अपनी कला के प्रदर्शन के लिए व्‍यवस्‍था करेगी। इसके तहत लोकनृत्‍य, गायन, शास्‍त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक गायन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। भारतीय सांसकृतिक परिषद के माध्‍यम से छात्रवृत्ति प्राप्‍त विदेशी छात्रों के बिहार के विवि में अध्‍ययन की व्‍यवस्‍था, छात्रों के भ्रमण की योजना और विदेश से आए कलाकारों के कला प्रदर्शन के लिए राज्‍य के विभिन्‍न शहरों में व्‍यवस्‍था संयुक्‍त रूप से किया जाएगा।

यह समझौता साल 2012 से दोनों विभाग के बीच जारी है। इस समझौते के तहत विगत वर्षों में दोनों विभागों के आपसी सहयोग से देश एवं विदेश के कई कलाकारों द्वारा बिहार में कई उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन प्रस्‍तुत किए गए। इसमें मॉरिसस, कजाकिस्‍तान, उजबेकिस्‍तान, एवं तुर्कमेनिस्‍तान से आये कलाकारों द्वारा लोकप्रिय व सराहनीय प्रस्‍तुति शामिल है।

 

 

LEAVE A REPLY