कोरोना के खतरे में बिहार पुलिस के 100 से अधिक जवान

959
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार पुलिस के 100 से अधिक जवानों में कोरोना का खतरा हो सकता हैं.फिलहाल इन पुलिस कर्मियों को पीएमसीएच भेजा गया है.यहां स्वास्थ्य विभाग पुलिस वालों की स्क्रीनिंग कर यह पता लगा रही है कि कौन संदिग्ध है.

इस दौरान पुलिस वालों से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी पूछी जा रही है. दरअसल, लॉकडाउन के पूर्व दर्जनों पुलिस के जवान छुट्टी पर गए थे,जो अलग-अलग क्षेत्रों में फंस गए थे.इस दौरान वे किन लोगों से मिले, इस बारे में भी नही  पता. ऐसे में इन पर संक्रमण की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसको देखते हए ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी से बुलाया गया और काम पर लगाने से पहले स्क्रीनिंग की योजना बनाई गई.
इन  पुलिसकर्मियों को डॉक्टर ने सलाह दी है कि वे स्क्रीनिंग कराएं और अगर लक्षण दिखे तो जांच के लिए आगे आए.वह कब कहां गए और किस से मिले यह सब पूछा जा रहा है. पुलिस कर्मियों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री से ही उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी जा रही है. सिविल सर्जन  का कहना है कि जो भी पुलिस कर्मी बाहर से आए हैं उसे खुद को होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है.

LEAVE A REPLY