मशीन से भी ज्यादा विश्वसनीय है वेव्रो

1277
0
SHARE

सुधीर मधुकर,दानापुर.रेल सुरक्षा बल,दानापुर मंडल के श्वान दस्ता में विशेष रूप से प्रशिक्षित स्नीफर डॉग “व्रेवो” शानिवर को शामिल हो चुका है। जिसे रेल में सब इन्स्पेक्टर का दर्जा मिला हुआ है,जो विस्फोटक पदार्थ को पकड़ने में मशीन से भी ज्यादा विश्वसनीय हैं|

पटना स्टेशन पर हुई विस्फोट कि घटना के बाद इस मंडल में स्नीफर डॉग की कमी महसूस कि गयी थी | इसी कमी को पूरा करने और यात्रियों कि सुरक्षा को ध्यान में रख कर वेव्रो को आरपीएफ में शामिल किया गया है| इसकी जानकारी मंडल के वरीय आरपीएफ कमान्डेंट चन्द्रमोहन मिश्र ने देते हुए बताया है कि वेव्रो को मंडल के श्वान दस्ता मे शामिल करने से पूर्व इसे श्वान प्रशिक्षण केन्द्र,  पडनूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु मे 9 माह तक विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।  इसे पटना,राजेन्द्रनगर और दानापुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से रवाना होने वाली राजधानी, सम्पूर्णक्रांति आदि जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों लगाया जा रहा है | साथ ही स्टेशनों कि सुरक्षा के अलावा जहाँ भी इसकी जरुरत होगा, ड्यूटी में इसे लगाया जायेगा |

इस डॉग के रहने,खाने-पीने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है| इस को रेल आरपीएकफ में सब इंस्पेक्टर का पद मिला है| इस को एक हेंडलर के साथ फर्स्ट क्लास का एसी फ्री रेलपास भी दिया जाता है |मालूम हो कि रेल में फर्स्ट क्लास का फ्री एसी रेलपास कई अधिकारियों को भी नहीं मिलता हैजो इस वेव्रो को मिल रहा है|

दानापुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि इस स्नीफर डॉग वेव्रो को दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित आरपीएफ न्यू बैरक में रेल आवास भी मिला है | जहाँ इस का देखभाल इसका हेंडलर आरक्षी आजाद,संतोष कुमार और संजय कुमार करता है और इस के साथ ड्यूटी भी करता  है |

 

 

LEAVE A REPLY