प्रमोद दत्त.पटना.18 फ्लैट की मालकिन राबड़ी देवी की मॉ के नाम से निर्मित मरछिया देवी कॉमप्लेक्स में 3 फ्लैट बालू माफिया सुभाष यादव ने अपने अलग-अलग बालू कम्पनियों के माध्यम से 1 करोड़ 72 लाख देकर खरीद लिया.आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों एक ही दिन 13 जून2017 को एक नहीं बलिक 3 फ्लैट एक साथ लालू-परिवार से खरीदा?यह सवाल उठाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बालू माफिया और लालू-परिवार के संबंधों का नया खुलासा किया है.
प्रेस वार्ता में इसका खुलासा करते हुए सुशील मोदी ने कहा राज्य सरकार अपने स्तर से भी इस मामले की जांच करेगी.उन्होंने बताया कि BroadsonConstruction Pvt. Ltd को पटना, भोजपुर, सारण जिले का बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है जिसकी 2017 के लिए बंदोबस्ती राशि कुल 166 करोड़ है. उपरोक्त पट्टों में भोजपुर जिले की बंदोबस्ती राशि 102.99 करोड़, पटना जिला 59 करोड़ 26 लाख तथा सारण जिला का 3 करोड़ 78 लाख है.वंशीधर Construction Pvt. Ltd.वैशाली एवं जहानाबाद का बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है जिसका 2017 की बंदोबस्ती राशि 21 करोड़ 50 लाख है.मोर मुकुट प्रा. लि0. को अरवल जिले का खनन पट्टा जिसकी बंदोबस्ती राशि 2017 में 12 करोड़ 9 लाख रूपया है. इस प्रकार Broadson, वंशीधर एवं मोर मुकुट को राज्य के 6 सबसे महत्वपूर्ण जिले पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, जहानाबाद, अरवल में कुल 237 करोड़ का बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है.
मोदी के अनुसार इन तीनों कम्पनी के निदेशक सुभाष प्रसाद यादव, ग्राम हेतनपुर, पोस्ट- माधोपुर, दानापुर, पटना हैं.सुभाष प्रसाद यादव लालू यादव के दाहिने हाथ है और इन तमाम कम्पनियों को लालू प्रसाद और प्रेम गुप्ता का संरक्षक प्राप्त है.Broadson Constructio Pvt Ltd के निदेशक सुभाष यादव ने 13 जून 2017 को मॉ मरछिया देवी कॉम्पलेक्स में 52 लाख 76 हजार में 1271 वर्ग फुट का सिंज हेतु राबड़ी देवी को भुगतान किया है. उसी प्रकार वंशीधर Constructio Pvt Ltd के निदेशक सुभाष यादव ने मॉ मरछिया देवी कॉम्पलेक्स में एक और 1400 वर्गपुट के फ्लैट नम्बर 202 के लिए 6 जून 2017 को ही 58 लाख का भुगतान किया. फिर सुभाष यादव ने ही तीसरे फ्लैट के लिए अपनी पत्नी लालती देवी की कम्पनी Radha Raman Constructio & Marketing Pvt Ltd के नाम से 61 लाख 82 हजार का भुगतान राबड़ी देवी को किया है. इस प्रकार 18 फ्लैट की मालकिन राबड़ी देवी की मॉ मरछिया देवी कॉमप्लैक्स में 3 फ्लैट बालू माफिया सुभाष यादव ने अलग अलग बालू कम्पनियों के माध्यम से 1 करोड़ 72 लाख देकर खरीद लिया.आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों एक ही दिन 13 जून 2017 को एक नहीं बल्कि 3 फ्लैट एक साथ लालू परिवार से खरीद लिया?
सुशील मोदी का कहना है कि जब लगातार बेनामी सम्पति के खुलासे हो रहे थे उसी दौरान 12 जून 2017 को किसी ने 3-3 फ्लैट 1 करोड़ 62 लाख में खरीदने की हिम्मत कैसे की? राबड़ी के फ्लैट को किसी और ने नहीं बल्कि बालू माफियाओं ने ही क्यों खरीदा ? क्या आयकर के attachment के डर से बालू माफियाओं द्वारा खरीदा हुआ दिखला दिया गया?