जनता की उम्मीदों खरी मोदी सरकार,दूसरे कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य- नंदकिशोर

637
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि पिछले सात वर्षों में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। यहीं नहीं, कोरोना महामारी और चक्रवाती तूफान जैसी आपदाओं से निबटने में भी देश ने सफलता हासिल की है। इस सफलता का श्रेय सभी देशवासियों को भी है। देश के विकास में जनता बराबर की सहभागी है। सबको साथ लेकर सरकार निरंतर प्रगति पर गतिमान है। यहीं सरकार का मूलमंत्र है , सबका साथ, सबका विकास।’
श्री यादव ने कहा कि केंद्र  सरकार ने देशहित में कई ऐतिहासिक काम किया। कृषि सुधार कानून, सीएए, एनआरसी कानून एवं जम्मू-कश्मीर से  370 हटाया जाना सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का परिचायक है। वास्तव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दो साल बेमिसाल रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY