मिशन हरियाली के मॉडल से आ सकती है सूबे में हरियाली-जीतनराम मांझी

1506
0
SHARE

संवाददाता.पटना।पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने राज्य में पर्यावरण संतुलन के लिए मिशन हरियाली(नूरसराय) के माडल को अपनाने का सुझाव दिया है।

ग्रामीण कार्य व संसदीय कार्य विभाग  के द्वारा 17 जुलाई को पत्रांक764/ग्रा.वि.के आलोक में बिहार में जलवायु संकट व मौसम चक्र परिवर्तन को लेकर सभी विधायक व विधान पार्षद से सुझाव मांगे गये थे।इसी संदर्भ में पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी  द्वारा यह सुझाव दिए गये हैं।

श्री मांझी ने कहा कि मिशन हरियाली नूरसराय के मॉडल अपनाते हुए बिहार राज्य के सभी स्कूली बच्चों को फलदार पौधे दिया जाय ताकि बच्चे पेड़  से जुड़ सके व उनका पोषण भी बढ़ सके।अब पर्यावरण संकट किसी शहर की समस्या नहीं रह गई है।इसलिए गाँव गाँव  के सभी बच्चों को जोड़ा जाय।उन्होंने सुझाव दिया है कि हर प्रखंड में शिक्षकों का एक दल गठित किया जाय जो विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण की विस्तृत जानकारी बच्चों को दे सके।

उन्होंने अमरूद,शहतूत,अनार जैसे पौधे बच्चों को देने की सलाह दी है।इसके लिए मिशन हरियाली नूरसराय के मॉडल को अपनाया जा सकता है,जिसके मात्र 33 युवा आपसी सहयोग से जून 2016 से जुलाई 2019 तक चार लाख पौधे बच्चों के माध्यम से लगवा चुके हैं।जिसमें जीवित पौधे 98 प्रतिशत से अधिक है।मिशन हरियाली के युवाओं ने सामाजिक वानिकी का एक नया मॉडल पेश किया है,जन्मदिन, विवाह,श्राद्ध भोज,विदाई मरण पौधा देने व लगाने की सामाजिक परंपरा विकसित किया है जिसे समाज स्वीकार रहा है।

LEAVE A REPLY