मंत्री की बेटी के पेट्रोल पम्प से लाखों की लूट

1127
0
SHARE

सुधीर मधुकर.दानापुर.राज्य के पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव की बेटी के खगौल स्थित केजी पेट्रोल पम्प पर एक बार फिर लूटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर करीब ढाई लाख लूट लिया है| मालूम हो की इससे पहले भी पिछले वर्ष २२ दिसंबर को इसी स्टाइल में लूटेरों ने करीब 3 लाख राशि लूट ली थी |

घटना के सम्बन्ध में पेट्रोल पम्प की मालकिन एवं पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव की बेटी माया कुमारी ने बताया है कि संध्या करीब6 बजे दो मोटर साईकिल पर सवार चार लूटेरों ने पेट्रोल पम्प पर आकर पम्प पर कार्यरत स्टाफ के सर पर पिस्तौल सटा कर पहले मारपीट की फिर उस के पास का पैसा लेने के बाद कैश काउंटर पर जा कर वहां भी पिस्तौल की नोंक पर करीब ढाई लाख राशि लूट कर शिवाला गुमटी की ओर चला गया| सभी लुटेरे अपना-अपना मुंह ढंके हुए था |

सभी लूटेरों का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया| पेट्रोल पम्प पर कार्यरत स्टाफ गोविंदा कुमार और समीम ने बताया कि हम गाड़ी में पेट्रोल डाल रहे थे उसी समय लुटेरा आया और सर में पिस्तौल सटाकर मारपीट करने लगा और हमदोनों के पास जो भी पेट्रोल बिक्री का पैसा था ले लिया | साथ में हमदोनो का मोबाईल भी ले लिया है|

कैश काउंटर में कार्यरत अरुण और मुन्ना का कहना है कि कैश काउंटर में लूट के बाद काउंटर में तोड़-फोड़ किया भी किया| जिस में कंप्यूटर आदि को पटक कर तोड़ दिया है| घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना के इन्स्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना और सीसीटीवी की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी |

LEAVE A REPLY