हीमोफीलिया रोगियों हेतु नए नियम पर बैठक

1240
0
SHARE

संवाददाता.कोलकाता.शनिवार को हीमोफीलिया रोगियो को नए नियम के अनुसार दवा (एएचएफ) उपलबध कराने के संबध में एक बैठक डा मैत्री भटाचार्या की अधयक्षता में कोलकाता मेडिकल कालेज असपताल में  हुई।

इस बैठक में हीमोफीलिया सोसाइटी कलकता, दुर्गापुर, खडगपुर, सिलिगुडी के लोगो ने भाग लिया । हीमोफीलिया कलकता की सचिव माला चटर्जी ने बताया कि इस बैठक मे मुख्य रूप से सरकार के नए नियम पर चर्चा हुई जिसके अनुसार सरकार द्वारा रोगियो को उसी जिला में दवा दी जाएगी जिस जिला का रोगी रहने वाला है।चर्चा में यह बातें सामने आई कि इससे रोगियो को काफी असुविधा होने की उंमीद है। उन्होंने बताया कि  कलकता के रोगियो से बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY