कला सम्मान के लिए प्रविष्टियां जमा करने की तिथि 31 मई की गई

1007
0
SHARE

संवाददाता.पटना. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बिहार के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा कला सम्मान योजना चलाई जा रही है, जिसके त‍हत राज्य के किसी भी क्षेत्र के कलाकारों कोरोना से बचाव और राज्य सरकार द्वारा कोरोनाकाल में किए जा रहे कार्यों के प्रति जागरुकता फैलाने वाले वीडियो बना कर विभाग के पास प्रविष्‍टी करना है, जिसकी तिथि एक बार फिर से बढ़ाई दी गई। अब राज्‍य के कलाकार अपनी प्रविष्टियां 31 मई 2020 तक विभाग के वेब साइट yac.bih.nic.in पर उपलब्‍ध कराये गए लिंक https://forms.gle/QfaUaXbN8WLRBDms8 पर जाकर वहां उपलब्‍ध प्रपत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

उक्‍त जानकारी बुधवार को कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्‍होंने इस बाबत बताया कि प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ा कर 31 मई कर दी गई है, जिसमें प्रदर्शन योग्‍य न्‍यूनतम गुणवत्ता वाले वीडियो का चयन किया जायेगा। इस दौरान चयनित एकल प्रस्‍तुति को 1,000 (एक हजार) और दल की प्रस्‍तुति के लिए 2,000 (दो हजार) प्रोत्‍साहन राशि सीधे उनके खाते में भेजे जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि जिला स्‍तर पर तीन हाई क्‍वालिटी वाले वीडियो को क्रमश: 10,000 (दस हजार), 5,000 (5 हजार) और 3,000 (3 हजार) का भुगतान किया जायेगा। उन्‍होंने बताया कि जो कलाकार अपनी प्रविष्टियां जमा करा चुके हैं, उन्‍हें पुन : प्रविष्टि देने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। वीडियो का चयन विभाग द्वारा 18 अप्रैल, 22 अप्रैल और 7 मई को प्रकाशित विज्ञापन में वर्णित नियमों के आधार पर ही होगा।

LEAVE A REPLY