जन अधिकार पार्टी का विरोध मार्च व मौन जुलूस

1139
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने भागलपुर के कहलगांव में बांध टूटने के मामले में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से इस्‍तीफे की मांग है। इसके साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की भी मांग की है।गुरूवार को जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से कारगिल चौके से जेपी गोलंबर तक मौन जुलूस और विरोध मार्च निकाला गया।

बाद में पत्रकारों से चर्चा में श्री यादव ने कहा कि भागलपुर के कहलगांव में उद्घाटन के पहले ही बांध का टूट जाना निर्माण कार्यों में भ्रष्‍टाचार का प्रमाण है और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा भी। इस घटना की जिम्‍मेवारी लेते हुए जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को इस्‍तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।उन्‍होंने कहलगांव में बांध टूटने के मामले की जांच पटना उच्‍च न्‍यायालय की निगरानी में कराने की मांग की।

श्री यादव ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए, ताकि इसका लाभ उपभोक्‍ताओं को मिल सके। उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में कमी आयी है, इसके बावजूद पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये और डीजल की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसकी मार उपभोक्‍ताओं को झेलनी पड़ रही है।

मार्च में राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष अखलाक अहमद, राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, मंजयलाल राय, अली अकबर परवेज, प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव कुमार, शंकर पटेल, अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष अजय कुमार, प्रवक्‍ता श्‍याम सुंदर, छात्र परिषद के अध्‍यक्ष गौतम आनंद, आजाद चांद, विकास बॉक्‍सर आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY