विद्यार्थी परिषद की महाराजगंज इकाई गठित

998
0
SHARE

संवाददाता.सिवान.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीवान जिले का  विस्तार  महाराजगंज स्थित आरबीजीआर कॉलेज मे  नगर इकाई गठन किया गया.

इस अवसर पर अभाविप बिहार प्रदेश की प्रदेश सहमंत्री लक्ष्मी कुमारी जिला संयोजक राहुल चौरसिया सीवान नगर इकाई से रंजीत सिंह, गौरेयाकोठी के नगर मँत्री विकाश सिँह उपस्थित थे.परिषद गीत विकाश प्रकाश पांडे ने लिया तो मंच संचालन शुभम पांडे ने किया .

नगर इकाई गठन का चुनाव अधिकारी राहुल चौरसिया थे जिनके निगरानी में सर्वसम्मति से नगर मंत्री संदीप कुमार सिंह को बनाया गया तो छात्रा प्रमुख सुरभि सिंह को बनाया गया.नगर मंत्री   संदीप कुमार सिंह को तो नगर अध्यक्ष  धंजित कुमार भारती,नगर छात्रा प्रमुख  सुरभि सिंह, नगर सहमंत्री  अविनाश कुमार,चन्द्रमणि पांडे,  प्रिंस कुमार,  राहुल कुमार राय,सोशल मीडिया प्रभारी शुभम पांडे, कोषाध्यक्ष विकाश प्रकाश पांडे,बनाए गए.

नगर कार्यकारिणी सदस्य-शुभम मिश्रा, बिट्टू कुमार, मोहित सिंह,संकेत सिंह,मनीष कुमार बाबा,सुमित सिंह,विपुल कुमार,सूर्यप्रताप सिंह, नीतीश सिंह,काजल गिरी,साक्षी सिंह,सोनाली कुमारी को चुना गया.

 

LEAVE A REPLY