महाबोधी मंदिर फिर आतंकी निशाने पर ?

1572
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बोधगया में महाबोधी मंदिर के पास हुए विस्फोट और एनआईए की जांच टीम को मिले तीन जिंदा बम की घटना के बाद पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है.बोधगया में महाबोधी मंदिर सहित प्रवास पर आए बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बताते चलें कि शुक्रवार को महाबोधी मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर विस्फोट हुआ.और जब शनिवार को इसकी जांच में एनआईए की टीम जुटी तो महाबोधी सोसाइटी के पास तीन जिंदा बम बरामद किए गए.जांच टीम द्वारा सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.आने-जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है.

किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया.इसी के तहत पटना के महावीर मंदिर,तख्त हरिमंदिर,म्यूजियम आदि की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि 2013 में भी महबोधी मंदिर पर आतंकी हमला किया गया था.मंदिर परिसर में एक साथ कई विस्फोट किए गए थे जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे.तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधी मंदिर की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग लिया था.

LEAVE A REPLY