17 मई तक बढा लॉकडाउन

1696
0
SHARE

नई दिल्ली.आगामी 3 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढाया गया.लॉकडाउन-3 17 मई तक चलेगा.शुक्रवार को गृह मंत्रालय द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए.यह आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 130 जिले अभी भी रेड जोन में हैं, लेकिन 319 जिले ग्रीन जोन में हैं.

गृह मंत्रालय के अनुसार हवाई यात्रा, रेल, मेट्रो, इंटर स्टेट यात्राएं, स्कूल-कॉलेजों का संचालन, ट्रेनिंग, कोचिंग संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।ग्रीन और औरेंज जिलों में कई प्रकार की छूट का निर्देश जारी किया गया है.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 89 हो गई है. शुक्रवार को आंध्रप्रदेश में 60, राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 37, बिहार में 25, कर्नाटक में 11, हरियाणा में 8, बिहार में 7 और ओडिशा में 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 35 हजार 43 संक्रमित हैं.इनमें से 25 हजार 7 का इलाज चल रहा है, 8888 ठीक हुए हैं और 1148 की मौत हुई.

LEAVE A REPLY