लॉकडाउन-3:बिहार में फिर बढी लॉकडाउन की अवधि

595
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में लॉकडाउन की अवधि 1 जून तक बढा दी गई है.अभी 25 मई तक लॉकडाउन लगा था.इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने सहयोगी मंत्रिगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई.लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है.इसलिए 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

इससे पूर्व राज्य के लगभग सभी जिलाधिकारियों ने भी में लॉकडाउन की अवधि बढाने सुझाव दिया.किसी डीएम ने एक सप्ताह तो किसी ने 10 दिनों की अवधि बढाने का सुझाव दिया था.सोमवार को मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से विचार विमर्श किया.समीक्षा के दौरान यह बात प्रमुखता से सामने आई कि लॉकडाउन लागू करने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगा है.थोड़ी देर में गृह विभाग द्वारा नई गाईड लाईन जारी क्या जाएगा.

 

 

LEAVE A REPLY