बिहारी बाबू को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

1229
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहारी बाबू नाम से लोकप्रिय अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली अखबार द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है.ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित समारोह में श्री सिन्हा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शत्रुघ्न सिन्हा को कला एवं राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए लाइफ टाइम अवार्ड दिया गया है.हाऊस ऑफ कॉमन के मेम्बर्स डायनिंग हॉल में इस समारोह का आयोजन किया गया था.इस समारोह में सांसदों,बिजनेसमैन व समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक है कि आपको खुद को लोगों से श्रेष्ठ साबित करना होता है.

पटना में शत्रुघ्न सिन्हा के फैन्स ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.डॉ.प्रफुल्ल कुमार,कुमार शैलेन्द्र,संजीव कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई दी है.

LEAVE A REPLY