संवाददाता.पटना.अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति यू .एस. ए. बिहार-झारखंड, भारत शाखा, पटना के तत्वावधान में बसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष में डॉ. विद्या चौधरी द्वारा रचित “बज्जिका बिआह-संस्कार गीत” पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
विगत दिनों संपन्न लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि शास्त्रोपासक आचार्य डॉ. चंद्रभूषण मिश्र( बज्जिका भाषा)थे। इस अवसर पर स्तंभ-पुरूष एवं विश्व भारती, शांति निकेतन (प.बं.)के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सियाराम तिवारी, बी. आर. अम्बेदकर वि.वि., मुजफ्फरपुर के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रवेश सिंह, एल.एन. मिथिला वि .वि. दरभंगा के पूर्व प्रोफेसर आदि मंचासीन थे।उद्घाटन में दीप-प्रज्ज्वलन के साथ अरुण गौतम ने सरस्वती-वन्दना गया एवं उर्मिला मिश्र ने डॉ.विद्या चौधरी द्वारा रचित “वैसाली महिमा गीत” गया।इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।