संवाददाता.पटना. मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 के द्वारा एक निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सोसाइटी के अस्पताल प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की निःशुल्क जांच कराना तथा दवा उपलब्ध कराना था। इस जांच शिविर में 16 विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों की जांच की। इनमे प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शिल्पी अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सिंह, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी एवं डॉ उषा अग्रवाल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित बंका, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बंका, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण कुमार, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर पूनम नंदन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षिता बंका एवं डॉ कोमल कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव सहित कुल सोलह विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों को देखा। चिकित्सकों द्वारा लिखे गए सभी तरह के खून जाँच इत्यादि निःशुल्क सोसाइटी अस्पताल में किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी उपलब्ध दवाएँ भी मरीजों को निःशुल्क दिए गए।